NDPS के आरोपी सरपंच की गुंडागर्दी की हदें पार, सरपंच विक्रम सिंह ने फैक्ट्री में ‘हफ्ता वसूली’ की दिखाई रंगदारी, तोड़फोड़ कर उद्योगपति अनिल नाहटा के बेटे पर जानलेवा हमला, ‘ओसवाल इथेनॉल’ फैक्ट्री को बनाया निशाना; 8 अन्य गुंडों समेत सरपंच पर मामला दर्ज

Spread the love

​नीमच। नीमच जिले के बघाना थाना क्षेत्र के गाँव बामनबर्डी के स्थानीय सरपंच विक्रम सिंह की खुली गुंडागर्दी ने क्षेत्र के उद्योग जगत में सनसनी फैला दी है। इस मामले में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि सरपंच विक्रम सिंह नयागांव चौकी का NDPS एक्ट का फरार आरोपी भी है। ​जिले के बड़े उद्यमी अनिल नाहटा ने सरपंच विक्रम सिंह पर संगीन आरोप लगाते हुए बघाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। नाहटा के अनुसार, हफ्ता वसूली (रंगदारी) के नापाक इरादे से सरपंच विक्रम सिंह ने बुधवार को अपने गुंडों के साथ उनकी फैक्ट्री ‘ओसवाल इथेनॉल’ में घुसकर भीषण तोड़फोड़, लूटपाट और जानलेवा हमला किया।

जानलेवा हमला और फैक्ट्री में उत्पात…..

​घटना की गंभीरता तब और बढ़ गई जब गुंडों ने उद्यमी अनिल नाहटा के बेटे पर भी जानलेवा हमला किया। गनीमत रही कि बेटे ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
​पीड़ित उद्यमी अनिल नाहटा ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में धुत होकर सरपंच विक्रम सिंह ने पाँच से सात गुंडों को उनकी फैक्ट्री पर भेजा। इन उपद्रवियों ने फैक्ट्री में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की। आरोप है कि गुंडों ने फैक्ट्री के एक कर्मचारी के साथ मारपीट की और नगदी सहित एक सोने की चेन भी लूट ली।

स्पष्ट ‘रंगदारी’ और ‘हफ्ता वसूली’ का आरोप….


उद्यमी अनिल नाहटा ने सरपंच विक्रम सिंह पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका एकमात्र मकसद क्षेत्र में ‘हफ्ता वसूली’ की रंगदारी चलाना है, जिससे कोई भी उद्योगपति शांति से काम न कर सके। नाहटा ने साफ कहा कि सरपंच अपनी खुली गुंडागर्दी के दम पर पूरे क्षेत्र में आतंक फैलाना चाहता है।

पुलिस की धमाकेदार कार्रवाई ― सरपंच सहित 9 लोगों पर केस दर्ज…..

​मामले की गंभीरता को देखते हुए बघाना पुलिस ने तत्काल और सकारात्मक कार्रवाई की है। एनडीपीएस के फरार आरोपी सरपंच विक्रम सिंह सहित 9 लोगों के खिलाफ मारपीट, प्लांट में तोड़फोड़, और रंगदारी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इन सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा