नीमच। जिले में नकली नोट के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नीमच पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। नीमच सिटी थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमच सिटी की टीम को सायबर सेल नीमच की सहायता से 500 के नोट के 50 हजार रूपये के नकली नोट जप्त करने और 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली हैं।
सिटी पुलिस के अनुसार दिनांक 04.12.2025 को उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह राठौड को मुखबीर की सूचना मिली की ईश्वर खारोल निवासी सरजना का नकली नोट छापकर बाजार में चलाने के लिये आ रहा है सूचना पर उपनिरीक्षक द्वारा मय टीम के नाकाबंदी के दौरान आरोपी ईश्वर पिता वर्दीचंद खारोल निवासी ग्राम सरजना के कब्जे से 50 हजार रूपये के नकली नोट जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ करने पर आरोपी ने उसके साथी सुनिल पिता श्यामदास बैरागी निवासी सरजना के साथ मिलकर 500 के नोट के 50 हजार रूपये के नकली नोट घर पर छापना बताया। प्रकरण में एक और अन्य आरोपी सुनिल पिता श्यामदास बैरागी निवासी सरजना की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह राठौड, सउनि अनिल राजपुरोहित, सायबर सेल प्रभारी प्र.आर. प्रदिप शिन्दे एवं उनकी टीम तथा थाना नीमच सिटी के प्र.आर. जितेन्द्र जगावत, आरक्षक लक्की शुक्ला, आरक्षक दशरथ थावरिया, आरक्षक हेमसिंह चौहान, आरक्षक गणेश मालेचा की सराहनीय भूमिका रही।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 302 नीमच। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक भोपाल, द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे […]