नीमच। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक भोपाल, द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमच जिले की जीरन पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। थाना प्रभारी उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन क्रेटा कार कों जप्त करने की कार्यवाही की हैं। जीरन पुलिस ने बताया कि कार्यवाही दिनांक 15.09.2025 को पुलिस सहायता केन्द्र के सामाने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड़ पर चेकिंग के दौरान क्रेटा कार क्रमांक आरजे 27 सीपी 5688 से 02 प्लास्टिक के कट्टो में 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन के किमती 4 लाख रूपये को जप्त कर एक आरोपी जिसका नाम जसवंत सिंह पिता किशोर सिंह सौंधिया राजपूत उम्र 25 साल निवासी खेरमालिया थाना बघाना को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी से जप्त डोडाचुरा कहाँ से लाया है इस सम्बन्ध में पुछताछ कर विवेचना की जा रही है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653