जावद थाने में पदस्थ नशेड़ी ASI ने कार से चार मोटसाइकिल को मारी टक्कर, रक्षक बने भक्षक चरितार्थ, हादसे में एक की मौत, बाकी घायलों का उपचार जारी

Spread the love

नीमच। केंट थाना क्षेत्र के भरभड़िया फंटे पर शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसा हुआ है, हादसे में एक की मौत हो गई वही बाकी घायल बताए जा रहे हैं, यह हादसा जावद थाने में पदस्थ एक पुलिस अधिकारी ने अपनी अनियंत्रित कार से किया है, जो नशे में धुत होकर लापरवाही पूर्वक वाहन दौड़ा रहा था। दरअसल जावद में पदस्थ एएसआई मनोज यादव कार में दारू पार्टी करते हुए कार चला रहे थे, जो अपने होशोहवास भूलकर आगे चल रहे 4 मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, मोटसाइकिल पर एक महिला, दो पुरुष व बच्चें सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई, मृतक दशरथ पिता शंभूसिंह निवासी जावद बताया जा रहा है, जो ज्ञानोदय आई टी आई कॉलेज में शिक्षक थे, हादसे के बाद केंट पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया, और क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलो को पिकअप की सहायता से हटाया गया। फ़िलहाल घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी हैं। ऐसे में देखा जा रहा हैं कि रक्षक ही भक्षक बन गए, जो अपने शौक मौज के लिए आम जनता की जान तक ले लेते हैं। अब देखना यह होगा कि ऐसे नशेड़ी पुलिसकर्मी एएसआई मनोज यादव पर उच्च अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा