नीमच। केंट थाना क्षेत्र के भरभड़िया फंटे पर शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसा हुआ है, हादसे में एक की मौत हो गई वही बाकी घायल बताए जा रहे हैं, यह हादसा जावद थाने में पदस्थ एक पुलिस अधिकारी ने अपनी अनियंत्रित कार से किया है, जो नशे में धुत होकर लापरवाही पूर्वक वाहन दौड़ा रहा था। दरअसल जावद में पदस्थ एएसआई मनोज यादव कार में दारू पार्टी करते हुए कार चला रहे थे, जो अपने होशोहवास भूलकर आगे चल रहे 4 मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, मोटसाइकिल पर एक महिला, दो पुरुष व बच्चें सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई, मृतक दशरथ पिता शंभूसिंह निवासी जावद बताया जा रहा है, जो ज्ञानोदय आई टी आई कॉलेज में शिक्षक थे, हादसे के बाद केंट पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया, और क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलो को पिकअप की सहायता से हटाया गया। फ़िलहाल घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी हैं। ऐसे में देखा जा रहा हैं कि रक्षक ही भक्षक बन गए, जो अपने शौक मौज के लिए आम जनता की जान तक ले लेते हैं। अब देखना यह होगा कि ऐसे नशेड़ी पुलिसकर्मी एएसआई मनोज यादव पर उच्च अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं?
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653