नीमच। सिटी थाना क्षेत्र के जेतपुरा फंटे के समीप रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार शंकरलाल पिता नोरतमल सरगरा उम्र 30 वर्ष निवासी झालरा रघुनाथपूरा जिला भीलवाड़ा राजस्थान हालमुकाम ग्राम जमुनियाकला रावतखेड़ा स्थित धानुका फैक्ट्री में ड्राइवर का कार्य करता था। जो रविवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती रिश्तदार से मिलकर फैक्ट्री जा रहा था, तभी जेतपुरा फंटे के समीप सामने से आ रही रहमत बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही मौके पर मौजूद राहगीरों ने सिटी पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद 108 पायलेट दशरथ व्यास, ईएमटी राहुल राठौड़ द्वारा मृतक को जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टरों की पुष्टि पर मृतक के शव का पीएम कर शव परिजनों को सौपा जाएगा। वही सिटी पुलिस ने बस को जप्त कर थाने खड़ी करवाई और आगे की जांच शुरू कर दी हैं।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653