अवैध बनी व्यवसायिक इमारत तोड़ने की मांग, शिकायत को हुए लगभग 2 वर्ष, नही हुई कोई कार्यवाही, नियमों के विरुद्ध बनी चूड़ी गली के कॉर्नर की इमारत, प्रशासन कर रहा बड़े हादसे का इंतजार

Spread the love

नीमच। शहर के व्यस्ततम मार्ग तिलक मार्ग पर नियमों के विरुद्ध बहुमंजिला इमारत का अवैध निर्माण किया गया हैं। जिसकी नगरीय प्रशासन को शिकायत की गई, परन्तु लगभग 2 वर्ष होने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली। बता दे कि शहर के बोहरा गली के सामने चूड़ी गली के कॉर्नर पर राजनैतिक संरक्षण के चलते बिना निर्माण अनुमति व एमओएस का उल्लंघन करते हुए बहुमंजिला इमारत तान दी गई। जिसकी शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष भूरा कुरैशी द्वारा बीते वर्ष की गई थी। परंतु वर्तमान तक उक्त अवैध इमारत पर कोई कार्यवाही नही हुई। भूरा कुरैशी ने बताया कि चूड़ी गली के कॉर्नर पर स्थित इमारत का अवैध तरीके से निर्माण किया गया हैं। जिसकी कोई अनुमति नगरीय प्रशासन द्वारा नही दी गई। वही उक्त अवैध निर्माण में एमओएस का उल्लंघन भी किया गया हैं। जबकि उक्त क्षेत्र रहवासी इलाका हैं। वही सड़क के दोनों और 3 फिट की गैलेरी भी निर्मित की गई हैं। साथ ही बेसमेंट का निर्माण किया गया हैं। उक्त अवैध निर्माण से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना हैं। शिकायतकर्ता क़ुरैशी ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत करवाया गया। पर उनकी उदासीनता के चलते मामला ठंडे बस्ते में चल जाता हैं। वर्तमान में सीएमओ का पदभार संभाल रहे जमनालाल पाटीदार को इस मामले से अवगत करवाया गया। जिसके बाद सीएमओ द्वारा अधिकारियों से जानकारी लेकर पुलिस प्रोटेक्शन के साथ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। ऐसे में अब देखना होगा कि नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जाती हैं या राजनैतिक दबाव के चलते मामला रफादफा कर दिया जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा