नीमच। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भोलियावास में एक किसान की कृषि भूमि को धोखाधड़ी करके हड़पने का मामला सामने आया हैं, जिसमें बुजुर्ग पीड़ित मोहनलाल पिता किशनलाल बागरी मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में होने वाली जनसुनवाई में पहुंचे जहाँ पीड़ित ने बताया कि ग्राम भोलियावास निवासी रामगोपाल पिता देवीलाल धाकड़, हंसराज पिता गंगाराम चंद्रवंशी, मनोहरलाल पिता देवीलाल धाकड़ द्वारा धोखाधड़ी करते हुए पीड़ित बुजुर्ग की कृषि भूमि को जबरन कब्जा कर अपने नाम करवा लिया है। पीड़ित ने कहा कि वह अनुसूचित जाति का सदस्य होकर बीते कई वर्षों से खेती का कार्य करता है, जिसके स्वामित्व एवं आधिपत्य की कृषि भूमि ग्राम भोलियावास, तहसील व जिला नीमच में स्थित है एवं उसका सर्वे नम्बर 294 रकबा 0.37 हेक्टर है जो पीड़ित द्वारा स्वयं वर्ष 2011 में क्रय की थी, एवं तब से ही उक्त भूमि उसका ही कब्जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि दिनांक 18/11/2024 को आरोपीगण आये एवं कहा कि तुम्हारा आधार कार्ड और जमीन के दस्तावेज हमें दे दो हम तुम्हारी जमीन की भी आनलाईन केवायसी करवा देंगे एवं आनलाईन भूअधिकार पुस्तिका भी बनवा देंगे। दिनांक 19/11/2024 को आरोपीगण सूबह 10 बजे करीब घर आकर केवायसी करवाने की कहकर नीमच कलेक्टर कार्यालय ले गये एवं मुझे धोके में रखकर मेरे कुछ जगहों पर हस्ताक्षर करवा लिये एवं कुछ जगह अंगूठे लगवा दिए, आरोपीगणों कि बात पर विश्वास कर उनके कहे अनुसार हस्ताक्षर कर दिये और अंगूठे के निशान लगा दिये। जिसके बाद पीड़ित को जानकारी लगी कि आरोपीगणों द्वारा धोखे से कृषि भूमि लगभग 70-80 लाख रूपये की उक्त भूमि को धोखाधड़ी कर हडप ली है, एवं उक्त भूमि के एवज में आरापीगणों द्वारा प्रार्थी को किसी भी प्रकार का कोई प्रतिफल नहीं दिया है, प्रार्थी ने जब इस संबंध में आरोपीगणों से बात की तो उनके द्वारा प्रार्थी को कहा गया कि हमने तेरी जमीन अपने नाम करवा ली है तुझसे जो हो सके कर लेना। ऐसा कर आरोपीगणों द्वारा आपराधिक षड़यंत्र रचते हुए प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी का अपराध कारित किया है, पीड़ित ने मांग की हैं कि धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाकर, कठोर कार्यवाही की जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 273 नीमच(रतनगढ़)। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के […]
Spread the love Post Views: 123 नीमच। नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर […]