नीमच। जिले के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चैनपुरा स्थित ओसवाल इंड्रस्ट्री फैक्ट्री में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसमें फैक्ट्री की कथित लापरवाही और असुविधा उजागर हुई हैं। जिसके कारण फैक्ट्री में कार्यरत एक युवा मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अमित कुमार उर्फ दीपक पिता भगत उर्फ रमाकांत यादव उम्र 20 वर्ष निवासी श्रीनगर बेलिया, पश्चिमी बिहार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में चैनपुरा में रह रहा था। बताया जा रहा है कि शाम को फैक्ट्री में काम करते समय अमित को बिजली का तेज झटका लगा। जिसे गंभीर अवस्था में नीमच जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जहाँ डॉक्टरों ने युवक की मौत की पुष्टि कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। वही बुधवार को मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। वही स्थानीय सूत्रों और प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही व फैक्ट्री में व्याप्त सुरक्षाविहीन संसाधनों के कारण घटित हुई हैं। जिसके कारण अमित उर्फ दीपक को करंट लगा और उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में की जांच कर रही हैं।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653