नीमच- (समरथ सेन ) जिला सेन समाज सगंठन के त्रिवार्षिक चुनाव सेन समाज मंदिर माँ नारायणी माताजी मदिंर परिसर नीमच पर सौहार्दपूर्ण माहोल मै सम्पन्न हुऐ ।जिला चुनाव एंव समन्वय समिती द्वारा पहला चरण 26 सितंबर को जिला सेन समाज अध्यक्ष एंव जिला युवाध्यक्ष एंव तहसील अध्यक्ष ओर तहसील युवाध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल हुए 27 तारीख को फार्म वापसी की कयावद हुई और समन्वय समिति के माध्यम से जिलाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए । भारी मशक्कत से युवाध्यक्ष मै समन्वय स्थापित हुआ और पुरे जिले मै निर्विरोध अध्यक्ष एवं युवाध्यक्ष के चुनाव हुए नीमच जिला सेन समाज अध्यक्ष हेतु एक ही नामांकन प्राप्त हुआ था वरिष्ठ भाजपा नेता (संगठन पृष्ठभूमि) और समाजसेवी सुखलाल सेन तारापुर का आपको चुनाव समिति द्वारा निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित किया गया,जिला युवाध्यक्ष पद हेतु चमन सेन नीमच,मनोहर सेन ढाकनी ,राजेश सेन पालसोडा दोड मै थे ,राजेश सेन पालसोडा का समन्वय समिति द्वारा आपस मै समाज के वरिष्ठजनो की उपस्थिती मै समन्वय स्थापित हो गया ।वरिष्ठजनो के कहने पर नामांकन पत्र दाखिल नही किया और चमन सेन और मनोहर सेन ढाकनी मैदान मै डटे हुए थे ।समन्वय समिती और वरिष्ठजनो के द्वारा समन्वय स्थापित किया गया और चमन सेन ( नीमच ) को नीमच जिला युवाध्यक्ष घोषित किया गया ।नीमच तहसील अध्यक्ष पद हेतु दिनेश सेन( जयसिगपुरा) , तहसील युवाध्यक्ष मनीष सेन (कनावटी) ,जीरन तहसील अध्यक्ष हेतु ओमप्रकाश टांक (जीरन),तहसील युवाध्यक्ष राजकुमार सेन (महुडिया) ,सिंगोली तहसील अध्यक्ष हेतु मुरलीधर सेन (देवरिया),तहसील युवाध्यक्ष श्रवण सेन (झांतला) ,मनासा तहसील अध्यक्ष हेतु दशरथ सेन बनभैरु,तहसील युवा-अधयक्ष दिनेश सेन (भाटखेडी),रामपुरा तहसील युवाध्यक्ष अनिल नविन सेन (रामपुरा) निर्विरोध घोषित किए गए । जावद तहसील अध्यक्ष ओर युवाध्यक्ष ओर रामपुरा तहसील अध्यक्ष हेतु अभी समन्वय स्थापित नही हो सका ।जिला सेन समाज निर्वाचन समिति द्वारा पुरे नीमच जिले मै चुनाव कराने हेतु पुरी तैयारी के साथ खडा था ओर निष्पक्ष चुनाव कराकर समाज मे एक अच्छा संदेश देते हुए चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए ।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठि जन,वर्तमान जिला अध्यक्ष दीपक गेहलोत (मनासा),युवाध्यक्ष सोनू सेन सरपंच( कनावटी),निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र राठौर,समाज जन,युवा जन उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक सोलंकी ने किया ।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 5 नीमच। अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया ने आज अखिल भारतीय पोरवाल महासभा […]