सरवानिया महाराज। जावद थाना क्षेत्र की सरवानिया महाराज चौकी अंतर्गत आने वाले गांव बराड़ा के सरपंच की रात्रि में क्षतिग्रस्त पुलिया से बाइक समेत गिरने पर मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार रविवार को शाम 8 बजे के करीब देपालपुरा व बराड़ा के बीच पुलिया के यहां मोटरसाइकिल सवार बराड़ा के सरपंच 65 वर्षीय यशवंत सिंह पिता प्यार सिंह का सड़क हादसा हो गया। जिससे वह गम्भीर घायल हो गए, बताया जा रहा हैं कि पुलिया क्षतिग्रस्त थी जिसपर रेलिंग नही होने से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ा और वाहन पुलिया कर नीचे गिर गया। कुछ समय बाद रास्ते से निकलने वाले लोगो ने उक्त व्यक्ति को पानी मे गिरा देख बाहर निकाला व पुलिस की सहायता से नीमच जिला अस्पताल पहुचाया। जहाँ सिर में गम्भीर चोट की वजह से मौत होना पाया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653