नीमच/मनासा। राजनीति में अक्सर अजब-ग़ज़ब किस्से सुनने को मिलते हैं, लेकिन इस बार नीमच ज़िले की ग्राम पंचायत सावन के सरपंच बाबू ने जो करतूत कर दिखाई, उसने सबको हंसी और हैरत में डाल दिया।

मनासा-नीमच रोड पर बने स्वागत द्वार पर प्रदेश के मुखिया की तस्वीर लगी थी। मगर सरपंच जी का दिल तो अपनी “राजनीतिक सेल्फी” लगाने पर आया। सो, मुख्यमंत्री जी की तस्वीर को दबा दिया गया और उस पर चिपका दी अपनी और स्थानीय विधायक की मुस्कुराती तस्वीर।
लेकिन बारिश ने भी शायद यह राजनीति बरदाश्त न की. नतीजा, बैनर फटफटा कर लटक गया।
और इस नज़ारे से– सरपंच की “फोटो पॉलिटिक्स” पानी-पानी हो गई।

भारतीय जनता पार्टी जहां संगठन और अनुशासन के पाठ पढ़ाती रहती है, वहीं उसी पार्टी का सरपंच, मुख्यमंत्री की तस्वीर को ही किनारे करके अपनी राजनीति चमकाने पर उतारू हो गया। सवाल उठता है- जब नेता ही अपने आका की तस्वीर को नीचे दबा दें, तो जनता किस पर भरोसा करे?










