नगर परिषद सरवानिया महाराज में 15 से अधिक सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण:स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य बीमारियों की हुई जांच
सरवानिया महाराज :- स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत सरवानिया महाराज नगर परिषद ने सोमवार को सफाई मित्रों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मचारियों का चेकअप हुआ इस शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर श्री संदीप शर्मा और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच की। इसके बाद सभी सफाई मित्रों को एक प्राथमिक उपचार किट दी गई और स्वस्थ रहने के लिए जरूरी सलाह भी दी गई।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अब्दुल रऊफ खान ने बताया कि इस शिविर में 15 से अधिक कर्मचारियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का स्वस्थ रहना नगर परिषद की प्रमुख प्राथमिकता है, और इस तरह के आयोजन भविष्य में भी किए जाते रहेंगे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653