रिपोर्ट- सुनील माली
सरवानिया महाराज :- स्वच्छता और ताजगी का अनुभव के लिए विधायक महोदय श्री ओमप्रकाश सकलेचा के निर्देशानुसार व जिला कलेक्टर महोदय श्री हिमांशु चंद्र के आदेशानुसार नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत नगर के सभी 15 वार्डों में क्रमवार तरीके से रोज सफाई करवाई जाएगी कर्मचारी रोज अलग-अलग वार्ड पहुंचकर पहले नालियों की सफाई फिर सड़कों पर झाड़ू उसके बाद मार्ग को पानी से धोने का कार्य कर रहे हैं !इससे शहर के वातावरण में स्वच्छता और ताजगी का अनुभव किया जा रहा है।
नप. अध्यक्ष रूपेंद्र जैन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अब्दुल रऊफ खान ने बताया यहां अभियान प्रत्येक वार्ड में चलाया जाएगा जहां मशीने नहीं पहुंच पाती वहां सफाई कर्मचारीयो द्वारा सफाई की जावेगी परिषद की टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि नालियों में गंदगी जमा न हो और सड़कों पर कचरा ना दिखे शहर को स्वच्छ बनाए रखना सभी लोगों की जिम्मेदारी है उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह कचरा सड़कों पर न फेके कूड़ा नियत स्थान पर डालें !
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 18 नीमच। राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक सेवा संस्थान अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा नगर की प्राचीन व्यायाम शाला के पुनर्गठन […]