नीमच। ज़िले के हॉकी खिलाड़ी देवांग शर्मा ने हाल ही में टीकमगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेकर ज़िले का गौरव बढ़ाया है। देवांग का चयन उज्जैन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद हुआ था।
देवांग शर्मा, जो महुडिया निवासी हैं और सुरेश शर्मा के पौते व मनीष शर्मा के पुत्र हैं, ने टीकमगढ़ में आयोजित अंडर-14 राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
ज़िले से एकमात्र खिलाड़ी
देवांग ज़िले से एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उनकी इस उपलब्धि से ज़िले के खेल जगत में खुशी की लहर है।
देवांग इससे पहले भी दो बार संभागीय स्तर पर अपने खेल का लोहा मनवा चुके हैं और हर बार अपनी टीम को बेहतर प्रदर्शन दिलाया है।
मेहनत और लगन से बनी पहचान
देवांग ने छोटी उम्र में ही यह साबित कर दिया है कि लगन और अनुशासन से बड़ी से बड़ी मंज़िल पाई जा सकती है।
कोच और परिवार का कहना है कि देवांग रोज़ाना नियमित अभ्यास करते हैं और उनका लक्ष्य आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश और नीमच का नाम रोशन करना है।
परिवार और खेल प्रेमियों में गर्व की लहर
देवांग के स्टेट लेवल तक पहुँचने पर परिजनों, खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने खुशी ज़ाहिर की है।
नीमच के खिलाड़ियों के लिए यह प्रेरणा का क्षण है कि निरंतर मेहनत और जुनून से किसी भी स्तर तक पहुँचना संभव है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 56 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के […]
Spread the love Post Views: 516 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा समस्त सभी अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को जिले में मादक पदार्थ की […]