थार कार से राजस्थान के क्वार्टरों का एमपी में प्रवेश, सिंगोली पुलिस ने नाकाबंदी कर 10 पैटी की ज़प्त, आरोपी सोमेन्द्र गिरफ्तार

Spread the love

नीमच। जिले की सिंगोली पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। जिले में अवैध मादक पदार्थ, नशीली वस्तुओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व जावद एसडीओपी रोहित राठौर के मार्गदर्शन, सिंगोली थाना प्रभारी भुरालाल भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम 86.04 लीटर अवैध देशी शराब को ज़प्त किया हैं। बीते 31 अक्टूबर की रात्री में पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान की शराब कास्या तरफ से माला देवी, लालगंज, माता का खेड़ा होते हुए एम.पी. में महिन्द्रा थार गाड़ी से परिवहन कर लाई जा रही हैं। अवैध शराब को खपाने ले जाया जा रहा हैं। सिंगोली पुलिस ने सूचना पर मालादेवी मन्दिर के पास कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी लगाई, जहाँ से चार पहिया वाहन महिन्द्रा थार क्रमांक RJ08UA4633 आती देख हमराह फोर्स की मदद से वाहन को रोका, पूछताछ में वाहन चालक का नाम सोमेन्द्र सिंह पिता रघुराज सिंह शक्तावत उम्र 29 साल निवासी ग्राम माल का खेड़ा तहसील माण्डलगढ़ जिला भीलवाड़ा राजस्थान का होना बताया, थार की तलाशी लेते अवैध देशी मदिरा वाहन में भरी मिली, जिसकी गणना में 10 पैटी देशी शराब प्लेन की होना पाई गई, प्रत्येक पेटी में 48-48 क्वार्टर कुल 480 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर 180 एमएल कुल 86.04 लीटर शराब थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब ज़प्त कर ली और अप क्र 186/2025 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी सोमेन्द्र सिंह शक्तावत से अवैध शराब के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा