देहव्यापार का झूठा आरोप लगाकर किया जा रहा बदनाम, विधवा महिला से मारपीट, बंदूक से उड़ाने की धमकी, पीड़िता ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार

Spread the love

मंदसौर। जिले के पिपल्यामंडी थाना क्षेत्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं, जिसमें बाछड़ा समाज के दो पक्षो में विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने मंदसौर एसपी के नाम शनिवार को शिकायती आवेदक सौपा, जिसमें श्यामकलीबाई ने बताया कि वह पिपल्यामंडी अपने घर पर बैठी थी, जहाँ विपक्षी विशाल पिता मदन बाछडा निवासी पिपल्या मंडी आया और विवाद पर उतारू हो गया।

महिला के आरोप हैं कि विपक्षी जबरन घर में घुसकर लाठी डंडो से मारपीट करने लगा, और गाली गलौज कर बंदुक से फायरिंग करने की धमकी देने लगा और छः की छः गोली पेट में मारने की कहा। महिला ने बताया कि उसके पति का स्वर्गवास हो गया जब से महिला अकेली मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं।

श्यामकली बाई ने आवेदन में आरोप लगाए हैं कि विपक्षी विशाल आपराधिक किस्म का होकर आए दिन विवाद करता रहता हैं, और महिला व उसकी पुत्री पर देह व्यापार का धंधा करने का झूठा आरोप लगाकर बदनाम करता हैं, वही झूठे केस में फंसा देने की धमकियां भी देता हैं।

आरोप हैं कि विपक्षी का पूरा परिवार उसके भाई सभी लोग अपराधिक प्रव्रत्ति के है। जिनसे पीड़िता के परिवार को जान का खतरा हैं। विपक्षी जिला बदर होकर कई अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं।

पीड़िता महिला का आरोप हैं कि इसकी शिकायती थाना पिपल्यामंडी में की गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नही की जाती हैं उल्टा धक्के मारकर पीड़िता को भगा दिया जाता हैं।

महिला के आरोप हैं कि विपक्षी कहता है मेरी हर जगह पहचान है, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है मैं हर जगह पैसे बांटता हूं।

दिए गए आवेदन में पीड़िता की मांग हैं कि उक्त विपक्षी पर कठोर कार्यवाही की जाए और महिला के परिवार की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

वही पीड़िता महिला ने आत्महत्या करने की चेतावनी देकर कहा कि विपक्षी द्वारा कोई भी घटना कारित करने पर उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी, विपक्षी पर कार्यवाही की मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा