सी.एम.राईज स्कुल परिसर मे बनाये जा रहे बाउंड्री वॉल के विरोध में स्कूली बच्चे, खेल प्रेमी और नगरवासी आए मैदान में सीएमओ से चर्चा कर रुकवाया काम

Spread the love

सरवानिया महाराज। नगर मे स्थित हायर सेकंडरी स्कूल मैदान मे बन रहे बाउंड्री वॉल निर्माण को रोकने के लिए अचानक नगर के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, पड़ताल करने पर पता चला कि नगर परिषद को शासन द्वारा हाट बाज़ार के नाम पर आवंटित भूमि हेतु सांदीपनि विद्यालय मैदान के अंदर चलाए जा रहे बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य को बंद करवाने के विरोध में स्कूली बच्चे खेल प्रेमी व नगरवासी सामने आए सभी ने एकजुट होकर स्कूल मैदान पर चल रहे कार्य को रुकवाने के लिए नगरपरिषद सीएमओ अब्दुल रऊफ खान से चर्चा की व अति शीघ्र इस काम को बंद करवाने को कहा, इस दौरान सीएमओ ने कहा कि में आपकी बात से सहमत हूं अभी काम बंद करवा रहा हु लेकिन आप लोग कलेक्टर साहब के पास या न्यायालय में जाए क्योंकि उक्त भूमि शासन द्वारा हमें हाट मैदान बनाने हेतु आवंटित की गई है,

अभी इस जमीन पर ऐसा कोई निर्माण कार्य नही किया जा रहा है केवल यहां बाउंड्री वॉल बनाकर नगर परिषद के द्वारा जमीन को सुरक्षित किया जा रहा हैं, वही नगरवासियों का कहना है कि आप इस जमीन को छोड़कर कही ओर जमीन देख लो और वहां पर हाट बाज़ार बनाने का प्रयास करो लेकिन स्कूल की जमीन को छोड़ दो, अगर स्कूल की जमीन में हाट बाज़ार बनाया जाता है तो यहां मैदान नही बच पाएगा बाहर बनने वाले हाट बाज़ार से आए दिन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। जो बच्चों के भविस्य के लिए भी उचित नही है, नगर का एक मात्र स्थान है जहा पूरे वर्ष भर कुछ न कुछ प्रोग्राम होते रहते है जो समय की स्थति को देखते हुए ज़रूरी है इतना बड़ा मैदान होना नगर के लिए अनिवार्य भी है और गौरव की बात भी है की आस पास के समूचे अंचल मे इतना विशाल मैदान नही है यहाँ सरवानिया ही नही अपितु आस पास के लगभग सभी गाँव के बच्चे अपने अपने भविष्य निर्माण के लिए रोजाना आते है, उक्त स्कूल भूमि को बचाने के लिए स्कूल के विद्यार्थी, खेल प्रेमी तथा ग्रामीण जनों ने खुलकर विरोध किया तथा नगर परिषद से उक्त है

बाजार के लिए आवंटित की गई जमीन को निरस्त करवाने की मांग की तथा स्पष्ट तौर से नागरिकों ने कहा कि स्कूल भूमि को बचाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे इसके लिए हमें यथासंभव जो भी कदम उठाना होगा हम उसके लिए तैयार हैं। सांदीपनि विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्मिता नागदा ने बताया कि यह निर्माण कार्य हमारी जानकारी में नही है हमने इस सम्बंध में पुलिस चौकी व शिक्षा विभाग में भी लिखित आवेदन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा