राजपूत ने दलित की भूमि पर किया हुआ है जबरन कब्जा, बंगले पर जाने के लिए बना दिया रास्ता, वर्षों से शिकायत के बाद भी नही हो रही सुनवाई, राजनीतिक पहुंच के चलते भूमाफिया नही कोई कार्यवाही
नीमच। मंगलवार को जनसुनवाई में ग्राम जवासा निवासी जगन्नाथ पिता प्रभुलाल मेघवाल ने कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के नाम एक आवेदन देकर बताया कि उसकी जवासा स्थित सर्वे नम्बर 431 की भूमि 0.31 आरी की भूमि पर दो रोडिया गोबर का खाद इकट्ठा करने व जलाउ लकड़ी रखने की जगह करीब 70 वर्षों पूर्व के समय से ही उक्त दोनो रोडी मेरा आधिपत्य में हैं। दलित बुजुर्ग के आरोप हैं कि जवासा में भाजपा के नेता पुखराजसिंह पिता रघुवीर सिंह राजपूत का खेत होकर उक्त भूमि पर पुखराज सिंह ने ग्राम पंचायत जवासा के बिना अनुमति के एक आलिशान बंगला बना रखा है, उक्त खेत व आलीशान बंगले आने-जाने का रास्ता दुसरी जगह पर है परन्तु आरोपी पुखराज सिंह द्वारा पीड़ित की दोनो रोडियो की भूमि पर से अवैध रूप से अतिक्रमण करने के मकसद से रास्ता बना दिया हैं। आरोपी पुखराज सिंह के विरुद्ध प्रशासन से पीड़ित ने कई बार शिकायत की हैं। परंतु कोई कार्यवाही नही की जाती हैं, विपक्षी सत्ता की धौंस देकर कार्यवाही से बच जाता हैं। पूर्व में शिकायत के बाद दिनांक 20/07/2015 को मौका स्थल पर नायब तहसीलदार ने रिपोर्ट कर मौका पंचनामा बनाया था। जिसमें पुखराज सिंह राजपूत ने स्वयं स्वीकार किया की आरोपी के द्वारा दुसरी जगह रास्ता बना लेगा और गोबर की रोडियो की जगह को मुक्त कर देगा, भाजपा नेता होने की दबंगई दिखाकर आरोपी अपने विरूद्ध कोई कानुनी कार्यवाही नही होने देता है, दिए गए आवेदन में दलित बुजुर्ग ने प्रशासन से मांग कर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने व विपक्षी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 65 नयागांव। लोकसभा चुनाव 2024 दिनांक 13.05.2024 को नीमच जिले मे मतदान होने से मध्यप्रदेश राजस्थान बाॅर्डर पर नाकाबंदी लगाई […]