सरवानियां महाराज। शहर के विद्युत वितरण केन्द्र से निकलने वाली 11 केवी घरेलू एवं सिंचाई बिजली दिनांक 25/10/2024 को एच बीम पोल इंस्टालेशन काम के चलते प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक बंद रहेगी।
जेई प्रवीण कुमार सांवरिया ने बताया कि शहर के विद्युत वितरण केन्द्र से निकलने वाली 11 केवी घरेलू सिंचाई बिजली को पोल इंस्टालेशन के चलते बंद रखा जा रहा है, जिसमें सरवानिया महाराज से आमला भाट बरखेड़ा चौहान के घरेलू व सिंचाई विद्युत ट्रांसफार्मर की बिजली बंद रहेगी। आवश्यकता अनुसार समय घटाया व बढ़ाया जा सकता है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653