गौ रक्षा दल के सदस्यों ने घायल गोवंश को पहुंचा उचेड़ गौशाला

Spread the love

रिपोर्ट-सुनील माली
सरवानिया महाराज। गौ रक्षा दल नीमच जिला अध्यक्ष अंकित जोशी को सुबह-सुबह सूचना मिली की एक अज्ञात वाहन ने गोवंश को टक्कर मार दी हे एवं गांव बराडा एवं सरवानिया महाराज रोड पर सगज बावजी के स्थान के यहा घायल अवस्था में पड़ा हुआ है सूचना पर मौके पर पहुंचे जिला अध्यक्ष एवं ग्रामीण जनों ने गोवंश का नजदीकी पशु चिकित्सक को बुलाकर उपचार करवाया एवं निजी वाहन से उचेड गौशाला छुड़वाया गया उचेड गौशाला समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनगरा ने बताया कि एक घायल गाय का बच्चा जिसकी आयु लगभग 2 से 3 वर्ष के बीच में है जिसके एक पैर की हड्डी बिल्कुल बाहार निकली हुई है एवं गोवंश के ऊपर गाड़ी का टायर चढ़ा हुआ है कुत्तों ने अलग-अलग जगह से नौच रखा है गौवंश का गौशाला के उपचार सेवा केंद्र में गोवंश मे उपचार जारी है जिसे अंकित जोशी कारू दास बैरागी युगल किशोर दमामी ललित गीर दशरथ बागरी एवं अन्य गौ भक्तों का संपूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा