नीमच। देश की सर्वोच्च उपज मंडियों में शुमार नीमच की कृषि उपज मंडी की अतिरिक्त नवीन मंडी में इन दिनों व्यापारियों को गोदाम के लिए भूखण्ड आवंटन करने की प्रक्रिया चल रही हैं। जिसमें भारी भ्रष्टाचार होने की खबर निकल कर आ रही हैं। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नवीन कृषि उपज मंडी चंगेरा में व्यापारियों को गोदाम हेतु भूखण्ड आवंटित करने के नाम पर प्रति व्यापारी डेढ़ से दो लाख रुपये फार्म भरने व भूखण्ड क्रमांक देने पर वसूले जा रहे हैं। वही वसूली की गई राशि आवंटनकर्ता के चहेते व विश्वास पात्र व्यापारी के पास इकट्ठी की गई हैं। सूत्र बताते हैं कि मंडी के व्यापारियों द्वारा साहब को डाई खोखे का ऑफर भी पेश किया गया था। परंतु भूखण्ड आवंटन के आवेदन में ही डबल गुना फायदा देख ऑफर ठुकरा दिया गया। नवीन कृषि मंडी में भूखण्ड आवंटन को लेकर विज्ञप्ति भी सार्वजनिक की गई थी। जिसमें काफी त्रुटियां होने के कारण बाद संशोधन सूचना भी सार्वजनिक हुआ था। जिससे साफ जाहिर होता दिख रहा हैं कि भूखण्ड आवंटन में बड़ा झोल हो रहा हैं। ऐसे में बीते कल होने वाली भूखण्ड नीलामी पूर्व से ही निर्धारित हैं।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 27 नीमच। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण -2 अध्यक्ष विनोद सिंह […]
Spread the love Post Views: 353 नीमच। बुधवार को दोपहर में नीमच पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कुकड़ेश्वर थाने अंतर्गत आने वाले ग्राम तलाऊ निवासी पूजाबाई […]