नीमच । जिला जेल कनावटी में गुरुवार को स्पेशल डीजी जेल अखेतो सेमा व सर्किल जेल अधीक्षक लक्ष्मण भदौरिया ने आकस्मिक निरीक्षण किया। कनावटी जेल में निरीक्षण करने आए अधिकारियों का जेल अधीक्षक एनएस राणा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। जिसके बाद निरीक्षण में जेल परिसर सहित बंदियों की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा कर बंदियों से बातचीत की गई।
जेल अधीक्षक नारायण सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल में संचालित व्यवस्थाओं व दस्तावेजों की जानकारी अधिकारियों को दी गई। श्री राणा द्वारा प्रस्तुत विवरण एवं व्यवहारिक निरीक्षण के दौरान जेल में व्याप्त व्यवस्था जैसे सुरक्षा, भोजन, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सुधारात्मक गतिविधियाँ–पूर्णतः सुव्यवस्थित पाई गईं।निरीक्षण के दौरान उच्च अधिकारियों ने जेल प्रशासन के सभी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नीमच जिला जेल ने नियमों और मानवाधिकारों का पालन करते हुए बंदियों को बेहतर सुविधा प्रदान की है। “ऐसी पारदर्शिता और अनुशासन अन्य जेलों के लिए भी अनुकरणीय है।”
निरीक्षण के दौरान विशेष पुलिस महानिदेशक जेल अखेतो सेमा एवं सर्किल जेल अधीक्षक लक्ष्मण भदौरिया ने बंदियों से अलग-अलग समूहों में मुलाकात कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। जिसपर बंदियों द्वारा जेल में स्वच्छता, बेहतर व्यवस्था सहित शुद्ध भोजन का बताया गया। अधिकांश बंदियों ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली को संतोषजनक बताया और सुधारात्मक प्रयासों की भी सराहना की।
निरीक्षण के पश्चात श्री सेमा ने कहा, “जेलें केवल दंड देने का नहीं, बल्कि सुधार का केंद्र हैं। नीमच जिला जेल इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है।”
इस दौरान जेल के अन्य स्टाफ, अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653