नीमच। बीते माह जीरन थाना क्षेत्र के केरी ग्राम में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल एक आरोपी को जीरन पुलिस व सायबरसेल की सँयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव एवं सायबर सेल प्रभारी प्रआर प्रदीप शिंदे के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना जीरन के अपराध क्रमांक 198/2025 धारा 109, 333, 324(4), 3(5) बीएनएस में 10 हजार रूपयें के फरार ईनामी आरोपी कारूलाल पिता शांतिलाल मीणा निवासी अमावली मोड़ थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया हैं। बता दे कि दिनांक 03.07.2025 को फरियादी दशरथ सिंह सौधिंया निवासी केरी ने जीरन थाने में शिकायत की थी कि उसके परिवार के लोगो पर हत्या करने के ईरादे से आरोपियों ने घर में घुसकर कट्टो से फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और तलाश शुरू की। उक्त अपराध में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही हैं। वही दिनांक 23.08.25 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी कारूलाल मीणा को उसके घर से दबीश दी जाकर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ में पाया कि उक्त गोलीकांड की घटना में वह भी शामिल था। वही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस भी जप्त किया हैं। उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक उमेश यादव, उनि जाकीर मंसुरी, सउनि कप्तान सिंह, प्रआर. प्रदीप शिन्दें, प्रआर. सौरभ सिंह, प्रआर. आदित्य गौड़, प्रआर. अजीत सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. विश्वेन्द्र सिंह, आर. हितेश, आर.अक्षय, आर. प्रहलाद, आर. अर्जुन, आर.राहुल एवं महिला आर. सुनिता का सराहनीय योगदान रहा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 273 नीमच(रतनगढ़)। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के […]