चीताखेड़ा चौकी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम व डोडाचुरा तस्करी पर की कार्यवाही, 40 किलो डोडाचूरा व 2 किलो से अधिक अफीम को जप्त कर एक तस्कर पकड़ा, आगे का अनुसंधान जारी

Spread the love

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूध्द शुरू किये गये अभियान के अंतर्गत नीमच पुलिस लगातार तस्करों पर भारी पड़ ताबड़तोड़ कार्यवाहियां कर रही हैं। वही अवैध तस्करी के खिलाफ नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र की चिताखेड़ा चौकी पुलिस ने एक तस्कर पर कार्यवाही कर 40 किलोग्राम डोडाचूरा व 2 किलो 700 ग्राम अफीम जप्त करने की कार्यवाही की गई। जीरन थाना प्रभारी उमेश यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चीताखेडा राजेन्द्र सिंह सिसोदिया की टीम ने मुखबिर सूचना पर 06.07.2025 को एनडीपीएस एक्ट के समस्त आज्ञापक नियमों का पालन कर नाकाबंदी के दौरान आरोपी अशोक पिता हापुराम विश्नोई उम्र 37 वर्ष निवासी फीटकासनी तहसील लुणी जिला जोधपुर राजस्थान के कब्जे वाली हुण्डाई कार क्र. RJ45CF8918 की तलाशी के दौरान कार में रखे 2 प्लास्टिक की कट्टो में भरा कुल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचुरा व 2 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं खपत के बारे में पुछताछ की जा रही हैं। वही जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की कीमत 40 किलोग्राम एक लाख बीसहजार रूपये व अवैध अफीम की किमती पाँच लाख रुपये बताई जा रही हैं।
आपको यह भी बता दे कि चिताखेड़ा चौकी क्षेत्र अवैध मादक पदार्थों का गढ़ माना जाता हैं। जिसके बावजूद पूर्व में एनडीपीएस की कोई कार्यवाही देखने को नही मिलती थी। परंतु जब से चिताखेड़ा चौकी प्रभारी के रूप में आर. एस सिसोदिया पदस्थ हुए हैं तब से उक्त चौकी क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाहियां देखने को मिल रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा