नीमच। ज़िले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 14 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार कर उसे गर्भवती करने वाले आरोपी को पुलिस थाना बघाना ने गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पीड़िता का ही सगा रिश्तेदार निकला जो पीड़िता के मामा का लड़का ही है।
6 माह की गर्भवती निकली नाबालिग, अस्पताल में हुआ खुलासा
यह मामला बीते दिनों 17 जुलाई 2025 को उजागर हुआ जब एक महिला अपनी नाबालिग बेटी को पेट दर्द की शिकायत पर ज़िला अस्पताल नीमच लेकर पहुंची। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि बालिका लगभग 6 महीने की गर्भवती है। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। घटना के बाद पीड़िता की मां ने थाना बघाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार कर गर्भवती करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया, सीएसपी कीरण चौहान और बघाना थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश अवस्थी के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने पीड़िता और परिवारजनों से बारीकी से पूछताछ की। बेसिक पुलिसिंग, मुखबिर तंत्र और तकनीकी विश्लेषण की मदद से आरोपी की पहचान की गई। जब पूरा मामला सामने आया तो पता चला कि बलात्कार करने वाला व्यक्ति पीड़िता के मामा का लड़का है।
पीड़िता की पहचान गोपनीय रखने के लिए, पुलिस ने आरोपी के नाम का खुलासा भी नहीं किया है। थाना बघाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण क्रमांक 237/17.07.2025 दर्ज किया है।
इसमें धारा 65(1), 332 भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पॉक्सो एक्ट की धारा 5 एल / 6 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
साइबर सेल और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई
आरोपी को गिरफ्तार करने में साइबर सेल नीमच की तकनीकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर पकड़ा गया।
इन पुलिसकर्मियों का रहा सराहनीय योगदान
इस गंभीर प्रकरण की सफल विवेचना और आरोपी की गिरफ्तारी में
निरीक्षक नीलेश अवस्थी, उनि रामकिशन सिघांवत, प्रआर मोनवीर सिंह, प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), आरक्षक ओमप्रकाश पारगी, आर. राहुल डाबी,
आर. पंकज पाटीदार,
म.आर. पूजा मालवीय और म.आर. वर्षा राठौर का सराहनीय योगदान रहा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 115 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा आज दिनांक 07.11.2024 को पुलिस नियंत्रण कक्ष नीमच पर अपराध समीक्षा बैठक आयोजित […]