जल महल कि अनोखी कहानी, जल महल को बनाना था चतुर्भुज और बना दिया त्रिभुज

Spread the love

रिपोर्ट- सुनील माली
सरवानिया महाराज। नगर में प्रथम बार गठित नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पुखराज जाट व उनकी टीम ने नगर विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव अपने कार्यकाल में लिए जिसमे से 90% प्रस्ताव तो उनके कार्यकाल में ही पूरे हो गए थे। लेकिन बजट के अभाव में कुछ प्रस्ताव जो बाकी रह गए थे उनको दूसरी बार गठित नगर परिषद टीम ने पूरा किया जिसमें सबसे पहला प्रस्ताव जल महल का है जो काफी लंबे समय बाद अब पूरा हुआ। यह जल महल नगर के वार्ड नंबर 3 ओर 4 वार्ड में बनी तलाई में बनाया गया है। *जिसमे शासन के लाखों रुपए लगाकर तलाई के बीच मे घूमने का व सुंदर लाइट ओर हमारा प्यारा सरवानिया महाराज का बोर्ड लगाया गया जिसमें लोग दिपावाली पर दिए जलाये गये और सेल्फी भी ले रहे है। ओर इसका खूब आनंद ले रहे है। लेकिन यह जल महल चहुऔर से पूरा गोल नही बनते हुए तीनो साइडों से बनाया गया है, जो त्रिकोणीय हो गया।जिसका नगर की जनता विरोध कर रही है और इसमें कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है नगर की जनता का कहना है कि यह जल महल चारो तरफ से बने और सुंदर व आकर्षण बने। लेकिन बताया जा रहा है इस तलाई के एक तरफ तो अध्यक्ष के खासम खास नेताजी का अतिक्रमण है जो खाली पड़ी तलाई के समय किया गया है जिसको नगर परिषद द्वारा हटाएं बिना ही लाखों रुपए लगाकर तीनो तरफ जल महल की दीवार बनाई गई है जिसका काम भी लगभग पूरा हो गया है। अब इस जल महल में लाखों रुपए लगाकर सुंदरता नही आने पर नगर के सेकड़ो लोग एक साइड का अतिक्रमण हटाकर इस तलाई निर्माण को पूरी करने की मांग कर रहै है। जो शासन प्रशासन को अति शीघ्र पूरी करनी चाहिए। वही सूत्रों के माने तो इस तलाई में फिलहाल गंदा पानी भी भरा है। जिसकी बदबू भी आ रही है। तो नगर परिषद को जल्द से जल्द इस पानी को भी बदलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा