पति पत्नी कर रहे थे 60 कीलो 230 ग्राम अवैध डोडाचूरा सप्लाई, बस में बैठने से पहले ही सिटी पुलिस को लगी भनक, भाई बहन गिरफ्तार

Spread the love

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठकों एवं पुलिस मुख्यालय के आदेश के पालन में जिलें के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी विकास पटेल के कुशल नेतृत्व में नीमच सिटी पुलिस टीम द्वारा 02 आरोपी को अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। थाना नीमच सिटी पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला व एक पुरुष तीन बेगो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर बस में बैठने के इंतजार में भादवामाता जवासा रोड से जाने वाले है मुखबिर सूचना पर जवासा पुलिस सहायता केन्द्र की टीम द्वारा भादवामाता जवासा रोड सोंधीया धर्मशाला के सामने आमरोड़ भादवामाता पर कार्यवाही करते हुए आरोपी रवि पिता रामा वाल्मिकी उम्र 30 साल निवासी मिठनपुरा थाना एलनाबाद जिला सीरसा हरियाणा व सुमन उर्फ पुनम पति रवि वाल्मिकी उम्र 30 साल निवासी मिठनपुरा थाना एलनाबाद जिला सीरसा हरियाणा से तीन बेगो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 60 किलो 230 ग्राम किमती 120000 जप्त किया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपीयो के विरूध्द अपराध पंजिबध्द किया जाकर विवेचना की जा रही है आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नीमच सिटी व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा