इंदौर। मध्य प्रदेश में एक मोस्ट वांटेड गैंगस्टर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इंदौर के लिए नासूर साबित गैंगस्टर सलमान लाला उस समय काल के गाल में समा गया। जब उसके पीछे इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम पड़ गई थी। पुलिस द्वारा पीछा करने पर वह बचने के लिए तालाब में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार सलमान लाला जमानत पर बाहर आए अपने भाई सिद्धू उर्फ शादाब को लेने सागर जेल गया था। उस दौरान सागर से इंदौर लौटते समय इंदौर क्राइम ब्रांच से उसका सामना हो गया। आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला भी करने की कोशिश की थी। सलमान लाला के भाई सिद्धू उर्फ शादाब, अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को पिस्टल और कारतूस सहित क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पुलिस टीम और बदमाशों की झड़प में मौका पाकर गैंगस्टर सलमान लाला भाग निकला। पुलिस लगातार उसका पीछा करती रही। भागने के दौरान वह एक तालाब में कूद गया। तालाब अधिक गहरा होने के चलते लाला उसमें डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
बता दे कि क्राइम ब्रांच को ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद लंबे समय से जेल में बंद और दो माह पहले ही जेल से छूटे सलमान लाला की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसलिए क्राइम ब्रांच ने उसके पीछे लगी थी।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653