नीमच। सीड बोल से पौधे रोपण करने का अभियान लगातार जारी हैं, इसी कड़ी में वनांचल कार्यक्रम में ग्राम बरकट्ठा, घसुंडी, जामनगर में नीम, जामुन, इमली, गुलमोहर, खेजड़ी में करीब 6000 सीड बॉल डाले गए। इस अभियान से प्रदूषण को रोकना, सांसे बचाने का संकल्प लिया जा रहा हैं। वही चारो ओर हरियाली हो, पेड़ पौधों से मनुष्य, जीव जंतु को ऑक्सीजन मिले। जिसको लेकर जिले में अभियान लगातार चलाया जा रहा हैं। इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, मेहर सिंह जाट, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर, रतन मालवत, लकड़ी मंडी अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा कोकू एवं पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, ग्रामीणजन चिताखेड़ा वन विभाग डिफ्टी रेंजर आशीष प्लास एव समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 134 रिपोर्ट-सुनिल माली मंदसौर के केंद्रीय नारकोटिक्स कार्यालय में शुक्रवार दोपहर भोपाल से सीबीआई की टीम पहुंची यहां जिले के […]