नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशन एवं एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्ग दर्शन में थाना नीमच केंट ने ताशपत्ती से हार जीत का दाव लगाते दर्जन भर से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, केंट टीआई पुष्पासिंह चौहान के नेतृत्व में दिनांक 04.09.2025 को पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, जवाहर नगर में विनय चंदेल के घर पर दबिश देकर जुआ खेलते विनय पिता वर्दीचंद चंदेल उम्र 48 साल निवासी मकान नम्बर 119 जवाहर नगर नीमच, मो. इश्तियाक पिता मकबूल हुसैन उम्र 35 साल निवासी मूलचंद मार्ग नीमच, मनीष पिता कन्हैयालाल राठौर उम्र 35 साल निवासी रामपुरा नाका मनासा, मुश्ताक पिता अहमद हुसैन मकसुदी उम्र 52 साल निवासी मूलचंद मार्ग नीमच, सूरज पिता गणेश ग्वाला उम्र 40 साल निवासी ग्वालटोली, सुरज पिता बाबूलाल हरिजन उम्र 39 साल निवासी राजीव नगर नीमच, मंसूर पिता बुंदु खां उम्र 38 साल निवासी नया बाज़ार नीमच, साबिर पिता मोहम्मद कुरैशी उम्र 33 साल निवासी मूलचंद मार्ग नीमच, मो. सलीम पिता अब्दुल रजाक उम्र 40 साल निवासी स्कीम नंबर 09 नीमच, नवीन पिता मूलचंद कलाल उम्र 47 साल निवासी कृषि मंडी मनासा, आबिद पिता अब्दुल कलाम कुरैशी उम्र 40 साल निवासी ईदगाह नीमच, पवन पिता सुन्दरलाल ग्वाला उम्र 32 साल निवासी कृष्णा तौल कांटा के पास ग्वालटोली नीमच, जमील पिता बादर खां उम्र 40 साल निवासी बंगला नंबर 32 नीमच, निक्की पिता मनोहरलाल यादव उम्र 30 साल निवासी ग्वालटोली नीमच को पकड़कर इनके कब्जे से जुआ की रकम 96,360 रूपये एवं 52 ताश जप्त किए और 13 जुआ एक्ट में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 455 चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने कस्बा निम्बाहेड़ा में सी के होटल में जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए […]