पुलिस की नाकाबंदी में फंसे तस्कर,हुंडई की क्रेटा से 2.5 क्विंटल से ज़्यादा डोडाचूरा बरामद, अवैध देसी कट्टा मय ज़िंदा राउंड ज़प्त

Spread the love

नीमच। अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जावद थाने की नयागांव चौकी पुलिस ने अवैध डोडाचूरा के परिवहन करने पर कार्यवाही की हैं। नयागांव चौकी प्रभारी मंगलसिंह राठौड़ की टीम के द्वारा एक हुंडई कम्पनी की बिना नंबर की क्रेटा कार में कुल 280 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व अवैध देशी पिस्टल दो राउंड सहित 2 आरोपियों को पकड़ा हैं। पुलिस के अनुसार दिनांक 21.08.2025 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु गुठलई चौराहा अरनोदा रोड पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक हुंडई कम्पनी की बिना नंबर की क्रेटा कार में 14 काले रंग के कट्टो में भरा 280 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तथा एक अवैध देसी पिस्टल मय दो राउंड को एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर कार चालक अशोक पिता भानाराम जाट उम्र 32 साल व उसके साथी श्रवण राम पिता मंगलाराम जाट उम्र 35 साल निवासीगण ग्राम डाँगियावास जिला जोधपुर राजस्थान को मौके से गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा