नीमच पुलिस ने लॉन्च की अत्याधुनिक डायल 112 सेवा, पुजा अर्चना के बाद आईजी और एसपी ने दी हरी झंडी…

Spread the love

नीमच। नागरिकों की सुरक्षा और त्वरित पुलिस सहायता मुहैया कराने हेतु मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पूरे प्रदेश में डायल 112 सेवा को 12 अक्टूबर से शुरू किया गया है। इसी क्रम में नीमच पुलिस ने भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डायल 112 वाहनों को जनता की सेवा में उतारा है। आईजी उमेश जोगा व एसपी अंकित जायसवाल ने नीमच पुलिस कंट्रोल रूम पर आज डायल 112 के 12 वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन एवं पुलिस अधीक्षक नीमच ने बताया कि यह सेवा आपातकालीन स्थिति में पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेगी। सड़क दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदा, महिला सुरक्षा, आगजनी तथा अन्य आकस्मिक परिस्थितियों में तत्काल सहायता उपलब्ध कराना इसका मुख्य उद्देश्य है।

वाहनों में उपलब्ध प्रमुख तकनीकी सुविधाएँ

GPS ट्रैकिंग सिस्टम – कंट्रोल रूम से वाहनों की रियल-टाइम लोकेशन मॉनिटरिंग

रेलवे और संचार उपकरण – तुरंत संवाद और सूचना साझा करने की सुविधा

प्राथमिक उपचार किट एवं उपकरण– दुर्घटनाओं में तुरंत चिकित्सा सहयोग

सायरेन एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम–भीड़ नियंत्रण व त्वरित प्रतिक्रिया के लिए

इन वाहनों में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ स्टेचर, रस्सी, कटर और अन्य रेस्क्यू टूल्स भी उपलब्ध कराए गए हैं ताकि दुर्घटनाओं एवं आकस्मिक स्थितियों में पीड़ितों को तुरंत मदद मिल सके।
नीमच पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस सेवा से पुलिस और नागरिकों के बीच संपर्क और मजबूत होगा तथा हर आपातकाल में आमजन को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा