नीमच। अजमेर से सी आर पी एफ में वर्षो सेवा देने के बाद केली डिकाना राजस्थान के किशन लाल जी मांडल की धर्म पत्नी का आज दिनांक 26/06/2025 सुबह 11 बजे राज पैलेस होटल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया उसके बाद किशन जी मांडल के पौत्र के सगाई का कार्यक्रम किया गया जिसमे नीमच जावद निंबाहेडा सिंगोली एवं राजस्थान मेवाड क्षेत्र से समाज की उपस्थिति हुवे नीमच पटेल श्री सुरेश चंद्र जी टांक, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष नीमच ओमप्रकाश कंडारा गोविन्द कांडारा कनावटी, जावद से मुन्ना लाल कांडारा बाबू लाल कंडारा, प्रो डॉ नवीन कुमार चौहान गौतम लोट, सिंगोली से मदन जी आदिवाल, रमेश मेहरा, निम्बाहेडा से राजेन्द्र जी घवारी, राजू जी चनाल, नया गांव से राम लाल जी लोट मनोज मौर्य एवं परिवार रिश्तेदार एवं मातृ शक्ति की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653