नीमच। 07 अप्रैल 2025 को भीम आर्मी/ आजाद समाज पार्टी द्वारा रामपुरा में आदम वाडी में अहम बैठक रखी गई। जिसमें रामपुरा तहसील में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती मनाने को लेकर भीम आर्मी / आजाद समाज पार्टी के द्वारा चर्चा की गई। जिसमें बाबा साहब की जंयती रामपुरा में मनाने
पर चर्चा की गई। व आजाद समाज पार्टी के द्वारा कार्यकारणी गठित की गई। जिसमें रामपुरा तहसील के मीडिया प्रभारी के पद पर इरफान हुसैन रामपुरा को नियुक्त किया गया। आजाद समाज पार्टी तहसील रामपुरा के ग्राम बरवाडिया के ग्राम अध्यक्ष के पद पर प्रहलाद मेघवाल को नियुक्त किया गया। नए पदाधिकारी का पुष्प माला से स्वागत किया गया। इस दौरान भीम आर्मी जिला अध्यक्ष गोविंद वाल्मीकि व आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश कंडारा व आजाद समाज पार्टी जिला उपाध्यक्ष खलील हुसैन, आजाद पार्टी जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद यादव, संगठन के सदस्य इरफान बेग, कमलेश मेघवाल, यूसुफ शेख, साहिल हुसैन इकबाल भाई, सोनू शेख, अनवर खान, शहजाद खान सहित अन्य उपस्थित रहे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653