डामर टैंक में छुपाया 486 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा और नेवड़ का सुरेश निकला डिलीवर करने, जब सामने आई सिटी पुलिस ने ली तलाशी तो माल जप्त, वाहन जप्त और आरोपी गिरफ्तार
नीमच। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत व पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नपुअ सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरी. विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना नीमच सिटी द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर अवैध डोडाचुरा का परिवहन करते 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस थाना नीमच सिटी द्वारा दिनांक 19.07.2025 को नीमच-मनासा नाका आमरोड़ नीमच सिटी पर मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी की जाकर एक कमाण्डर जीप क्रमांक आरजे 09 सी 2014 के पीछे टोचन कर ले जा रहे डामर टेंक को पुलिस ने रोक तलाशी ली तो कुल 486 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त हुआ। तथा डामर टेंक व कमाण्डर जीप चालक सुरेश पिता कारुलाल भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम नेवड थाना नीमच सिटी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मौके पर की गई कार्यवाही पूर्ण कर, थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया व गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोतो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 574 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदीया एवं नपुअ नीमच अभिषेक रंजन(भापुसे) के मार्गदर्शन […]