नगर के युवा खिलाड़ी पहुंचे जनसुनवाई, स्कूल के खेल मैदान कि भूमि को नीलामी से रोकने के लिए अपर कलेक्टर को दिया आवेदन पत्र

Spread the love

रिपोर्ट सुनील माली
सरवानिया महाराज। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 01 में स्थित हाई सेकेंडरी स्कूल जो कि वर्तमान में सीएम राइज स्कूल के नाम से संचालित है। जिसमे आस पास क्षेत्र व नगर के 800 से 900 विद्यार्थी अध्यनरत है। लेकिन अभी नगर अध्यक्ष द्वारा विद्यालय की खाली पड़ी भूमि पर बगैर स्कूल प्रशासन की एन.ओ. सी. लिये तत्कालीन हल्का पटवारी से मिलकर स्कूल मैदान की भूमि मै से रकबा 0.400 आरी भूमि पर हाट मैदान के लिये अनुमति ली तथा इस अनुमति की आड़ में स्कूल मैदान की भूमि को नीलामी से विक्रय के लिए दैनिक समाचार पत्र में विज्ञप्ति जारी की। जिसका विद्यालय के प्राचार्य ने तुरंत विरोध दर्ज कराया व जिला शिक्षाअधिकारी नीमच को विद्यालय मैदान में नगर परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमण रोकने हेतु कार्यवाही करने को लेकर पत्र लिखा। वही पूर्व में भी जनप्रतिनिधि और नगर वासियों द्वारा भी इस मामले को लेकर जनसुनवाई के माध्यम से जिला कलेक्टर व जावद एसडीएम को आवेदन देकर अवगत करवाया गया है। वही आज मंगलवार को एक बार फिर नगर के विद्यार्थियों व खिलाड़ी नगर परिषद द्वारा अवैध रूप से स्कूल की खाली पड़ी भूमि पर प्लाट काटकर बेचने की तैयारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर जनसुनवाई में पहुचे। वही अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मीगामड़ को खेल मैदान भूमि को नीलामी से रोकने एवं विद्यालय के खेल मैदान कि भूमि सुरक्षित रखने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी खिलाड़ियों ने बताया कि सरवानिया महाराज में तहसील जावद की सबसे बड़ी छात्र संख्या वाला हायर सेकेण्डरी “सी.एम. राइज” स्कूल हैं विद्यालय में आसपास के क्षेत्र के कई विद्यार्थी पढ़ने आते हैं । सरवानियाँ महाराज में स्कूल भवन व मैदान उपरेडा मार्ग व आंकली मार्ग से लगा है, भवन से लगा मैदान खेल मैदान के रूप में प्रयुक्त होता आया है तथा वार्षिक खेल प्रतियोगिता इसी मैदान में होती हैं, नगर का वार्षिक दशहरा मैला इसी मैदान में होता है। खुली भूमि विद्यालय की भूमि के रूप में ही रही है। 2. नगर परिषद ने स्थानीय हायर सेकण्डरी स्कूल (सी.एम.राईज स्कूल) सरवानियाँ महाराज की भूमि मेंसे बगैर स्कूल प्रशासन की एन.ओ. सी. लिये तत्कालीन हल्का पटवारी मिलकर स्कूल मैदान की भूमि मैसे रकबा 0.400 आरी भूमि पर हाट मैदान के लिये अनुमति ली तथा इस अनुमति की आड़ में स्कूल मैदान की भूमि को नीलामी से विकय की दैनिक समाचार पत्र में विज्ञप्ति जारी की। जिसका विद्यालय के प्राचार्य ने तुरंत विरोध दर्ज कराया व जिला शिक्षाअधिकारी नीमच को विद्यालय मैदान में नगर परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमण रोकने हेतु कार्यवाही करने।को लिखा । प्रथम तो स्कूल मैदान में हाट मैदान की कोई आवश्यकता ही नही हैं । यह हाट मैदान की आड़ में विद्यालय की भूमि विक्रय करने का षडयंत्र हैं । हाट मैदान की भूमि आवंटन पत्र में इस शर्त का उल्लेख है कि अन्य उपयोग नही किया जायेगा अन्य प्रयोजन से भूमि प्रथम तो स्कूल मैदान में हाट मैदान की कोई आवश्यकता ही नही हैं । यह हाट मैदान की आड़ में विद्यालय की भूमि विक्रय करने का षडयंत्र हैं । हाट मैदान की भूमि आवंटन पत्र में इस शर्त का उल्लेख है कि अन्य उपयोग नही किया जायेगा अन्य प्रयोजन से भूमि विद्यालय की बिना जानकारी के पटवारी से साठ-गांठ कर फर्जीउपयोग की दशा में आवंटन रद्द हो जायेगा । हाट मैदान के लिये आरक्षित कराई गई, भूमि का नीलामी से विक्रय करना अनुमति के विरूद्ध है. दूसरे प्रत्येक भूखण्ड की कीमत रुपये 5,50,000/- नियत की गई हैं भूखण्ड नीलामी तुरंत रोककर हाट मैदान के लिये दी गई अनुमति निरस्त की जाना आवश्यक हैं। जबकि नगर सरवानियाँ महाराज में कई जगह शासकीय भूमिया रिक्त पड़ी हैं। 3. यह कि नगर के महत्वपूर्ण विद्यालय के लिये यह भूमि सुरक्षित रखी जाना नगर की प्रथम आवश्यकता है। एक मात्र खेल मैदान वाला बड़ा विद्यालय हैं, इसकी भूमि को कम करने से विद्यालय के खेल मैदान को भारी नुकसान होगा। विद्यालय के प्राचार्य ने जिला शिक्षाधिकारी महोदय नीमच को पत्र लिखकर भूमि में नगर परिषद के अतिक्रमण को रोकने हेतु निवेदन किया है, नगर के सभी विद्यार्थियों व खिलाड़ियो के हित मे विद्यालय की भूमि को सुरक्षित रखना नितांत आवश्यक है। 4. यह कि श्रीमान के समक्ष गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय के खेल मैदान व विद्यालय के उपयोग की स्थिती छीपा कर हाट मैदान के लिये अनुमति नगर परिषद द्वारा ली गई है। इसे श्रीमान तुरंत नगर व विद्यालय के बच्चो व खिलाड़ियो के हित मे निरस्त किया आवश्यक है 5. यह कि दैनिक समाचार पत्र नीलामी विज्ञप्ति के प्रकाशन के बाद नगर परिषद के विरुद्ध नगरवासीयो में व्यापक आकोश फेल गया है। अतएव सादर प्रार्थना है कि सरवानिया महाराज की शासकीय भूमि जो स्थानीय हायर सेकण्डरी “सी.एम. राइज स्कूल के भवन व खेल मैदान के रूप में उपयोग की रही है, को यथावत रखकर हाट मैदान के लिये दी गई अनुमति निरस्त करने की कृपा करे ताकि नगर परिषद भविष्य में स्कूल की भूमि का दुरुपयोग न कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा