नीमच। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के जीरन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जप्त करने की कार्यवाही की हैं। जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 35 ग्राम एमडी ड्रग्स व 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय वाहन स्वीफ्ट कार को जप्त किया हैं। जीरन पुलिस ने बताया कि दिनांक 21.08.2025 को वाहन चैकिगं के दौरान कार्यवाही करते हुई पुलिस सहायता केन्द्र के सामाने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड़ स्वीफ्ट कार क्रमांक आरजे 03 जीए 0348 से 35 ग्राम एमडी ड्रग्स एवं 10 किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचूरा को जप्त कर स्वीफ्ट कार चालक कय्युम खान पिता बाबु खान पठान उम्र 26 साल निवासी बुलगडी नई आबादी दावतखेडी थाना वायडी नगर जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से जप्त एमडी ड्रग्स व डोडाचुरा के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 133 रिपोर्ट-सुनिल माली मंदसौर के केंद्रीय नारकोटिक्स कार्यालय में शुक्रवार दोपहर भोपाल से सीबीआई की टीम पहुंची यहां जिले के […]