भोपाल सीबीआई की टीम ने मंदसौर केंद्रीय नारकोटिक्स कार्यालय में छापामार कार्यवाही कर किसान के अफीम पट्टे का नामांतरण करने के मामले में एक एसआई को 1 लाख रुपए से अधिक की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है
मंदसौर के केंद्रीय नारकोटिक्स कार्यालय में शुक्रवार दोपहर भोपाल से सीबीआई की टीम पहुंची यहां जिले के ग्राम धमनार निवासी किसान बद्रीलाल धाकड़ के अफीम पट्टे का नामांतरण करने के एवज में 1 लाख रुपए से अधिक की रिश्वत लेते हुए टिम ने नारकोटिक्स कार्यालय खंड 4 में पदस्थ एसआई अभिषेक अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एसआई ने कार्यालय में पदस्थ किसी कर्मचारी को किसान से रिश्वत लेने भेजा था। सीबीआई ने जब कर्मचारी को पकड़ा तो उसने बताया कि उसने यह रिश्वत की रकम एसआई अभिषेक अग्निहोत्री के लिए ली थी। सीबीआई की टीम एसआई को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। सीबीआई की कार्यवाही खबर लिखे जाने तक जारी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी एसआई अभिषेक अग्निहोत्री जिस खंड 4 में पदस्थ है उसके अधिकारी पर भी पूर्व में रिश्वतखोरी के आरोप लग चुके है
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653