नीमच। चर्चित सावन सरपंच जीवन माली व उनकी महिला मित्र पूजा मेघवाल के खिलाफ सरपंच की पहली पत्नी सपना माली निवासी स्कीम नं.36 ए ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच, एसपी अंकित जायसवाल के नाम बुधवार को शिकायती आवेदन दिया हैं। जिसमें पीड़ित महिला ने बताया कि उनका विवाह सावन निवासी जीवन माली से 2003 में हिन्दु रिती रिवाज के साथ हुआ था। जिससे उन्हें दो सन्ताने प्राप्त है। सरपंच की पहली पत्नी ने आरोप लगाए हैं कि शादी के बाद से ही मेरे पति द्वारा मुझे परेशान किया जा रहा था, अन्य महिला (उषा निवासी पिपलिया मण्डी) को भी अंधेरे में रखकर दुसरा विवाह कर लिया गया था, तथा उसे भी धोखा दे दिया। पीड़ित ने बताया कि मेरे पति ने ग्राम सावन के सरपंच के पद पर जब से कार्यभार संभाला तभी से ग्राम सावन की आंगनवाडी कार्यकर्ता पुजा मेघवाल से अवैध संबंध बना लिए, जिनको मेरे पति की दुसरी पत्नी उषा ने उज्जैन में रंगे हाथों पकड़ा था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पीड़ित महिला द्वारा उसके पति व पुजा मेघवाल के संबंधो पर आपत्ति जताई, तो दोनो के द्वारा महिला को कई बार जान से मारने की धमकी दी, तथा एसएसटी में झूठे आवेदन देकर फ़साने की कोशिश की जा रही हैं। महिला के पति द्वारा महिला थाने पर भी झुठे शिकायती आवेदन दिए जा रहे हैं। पीड़ित पत्नी का आरोप हैं कि उसका पति सरपंच है जिसके कारण उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हो रहा है। महिला अपना व अपने बच्चो का पालान- पोषण लोगो के घरो मे काम करके कर रही हैं, दिए गए आवेदन में महिला ने मांग की हैं कि मेरे पति सावन सरपंच जीवन माली व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा मेघवाल पर कठोर कार्यवाही की जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653