दलित को प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले मकान को तोड़ने का नोटिस हो रहा जारी, सिंगोली तहसीलदार पर परेशान करने का आरोप, पीड़ित ने कलेक्टर ने लगाई न्याय की गुहार
नीमच। जिले के सिंगोली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम दहेपुर में प्रधानमंत्री आवास में मिले मकान को तोड़ने तहसीलदार द्वारा पीड़ित को नोटिस जारी किया जा रहा हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित हरचंद पिता पृथ्वीराज भील ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में की हैं, पीड़ित आदिवासी ने आरोप लगाए हैं कि गांव में कुछ भूमाफियाओं के द्वारा प्रधानमंत्री आवास में प्राप्त हुए मकान की गलत जानकारी प्रशासन को दी जाकर शिकायत की जा रही है, जिससे सिंगोली तहसीलदार द्वारा शासन की योजना में पास आवास को तोड़ने का नोटिस देकर पीड़ित को परेशान किया जा रहा हैं। दलित ने बताया कि आवास निर्माण की प्रथम क़िस्त भी जारी हो गई थी। इसके बाद उसने मकान का निर्माण शुरू किया था, जब मकान बनकर तैयार होने वाला है तो पंचायत सरपंच व सचिव ने आवास की किस्त रोक दी है, और ग्राम के ही कुछ भूमाफिया गलत जानकारी देकर मकान को तुड़वाना चाह रहे हैं। पीड़ित आदिवासी ने मांग की हैं कि तहसीलदार द्वारा दिए गए नोटिस को रद्द किया जाए। और प्रशासन को गलत जानकारी देने वालो पर कार्यवाही की जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653