नीमच। नीमच जिले के मनासा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राघवेंद्रसिंह की पोस्टिंग को लेकर शिकायतकर्ता अरूण राठौर ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की है। प्रधान आरक्षक ने पूर्व में जावद में पदस्थ रहते हुए अरावली पर्वत के जंगल में जंगली सुअर का शिकार किया था, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। सूत्र बताते है कि इस मामले में लीपापोती कर जांच में प्रआ को बचाया गया है। मनासा क्षेत्र में भी जंगल है, गांधीसागर अभ्यारण्य में जंगली जानवरों का शिकार किए जाने के उद्देश्य से पुलिसकर्मी राघवेंद्रसिंह ने अपनी पोस्टिंग करवा ली है? एक तरफ सीएम डॉ. मोहन यादव चीता प्रोजेक्ट में करोडों रूपए खर्च कर रहे है वहीं दूसरी और शिकारी पुलिसकर्मी जंगल में जावनरों पर गिद्द दृष्टि बनाए हुए है? सीएम हेल्प लाइन में शिकायत हुई है। अब देखना यह है कि जंगली जानवरों का शिकारी हेड साहब राघवेंद्रसिंह पर बड़े अधिकारी क्या एक्शन लेते है?
वही तत्कालीन एसडीओपी रहे जावद निलेश्वरी डाबर से इस संबंध में फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा जांच की गई थी। आप एसडीओपी ऑफिस से जांच प्रतिवेदन ले सकते है।
नोट- पूर्व में हुआ वायरल वीडियो हमारे पास सुरक्षित हैं









