मंदिर जाने वाले शासकीय रास्ते पर अवैध कब्जा, ठेकेदार की दबंगई, भूमाफियाओं को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण, नही हो रही कार्यवाही, जनसुनवाई में लगी गुहार

Spread the love

नीमच। शहर में भूमाफिया सक्रिय होते जा रहे हैं। जो शासकीय रास्ते पर भी अपना हक जमाकर बैठे हैं। एक ऐसी हस्तलिखित शिकायत मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुँची, शिकायत में श्री मरीमाता मंदिर के पुजारी ने बताया कि भूमि सर्वे नम्बर 2146 पर माता जी का मंदिर हैं, जहाँ आने जाने के लिए शासकीय रास्ता, जिसका सर्वे नम्बर 2142(5) जो कि राजस्व रिकार्ड में दर्ज हैं। जिसपर दबंगों ने अपना हक जमाते हुए शासकीय रास्ते को खेत में परिवर्तित कर दिया हैं। रास्ते के दोनों और तार फेंसिंग व खम्बे लगाकर सकड़ा कर दिया। आवेदन में आरोप हैं कि शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण करने वालों में ठेकेदार मनोज धाकड़ भी हैं, जिसके द्वारा 40 फिट के रास्ते को बाधित करते हुए सकड़ा कर दिया हैं। मंदिर पुजारी ने बताया कि उक्त अवैध कब्जे का जब विरोध किया जाता हैं, तो विपक्षी द्वारा लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं और गुंडागर्दी करते हुए कहते हैं कि मंदिर का रास्ता यहाँ से नहीं हैं। मंदिर की सीमा पर गड्ढे खोदकर रास्ता बंद करने की धमकी देते हैं। अवैध अतिक्रमणर्ताओं द्वारा कहा जाता हैं कि हमारी जहाँ शिकायत करनी हो कर दो हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। पूर्व में भी कई बार जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जाती हैं ना ही अवैध कब्जे को मुक्त करवाया जाता हैं। उक्त भूमाफियाओं को तो राजनीतिक संरक्षण भी मिला हुआ है जिससे उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं। दिए गए आवेदन में मांग की गई कि मंदिर जाने वाले रास्ते से जल्द अतिक्रमण हटाया जाए और उक्त विपक्षियों पर वैधानिक कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा