भादवा बीज को बाबा रामदेव द्वितीय वर्ष मेला ऐतिहासिक रूप से सफल रहा, बाबा रामदेव के दर्शन हेतु रिमझिम बारिश के बावजूद उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

Spread the love

रिपोर्ट सुनील माली
सरवानिया महाराज। नगर परिषद के तत्वावधान में प्रसिद्ध लोक देवता रामसा पीर बाबा रामदेव के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भादवी बीज पर आयोजित चार दिवसीय विशाल मेले का हुआ समापन। नगर परिषद द्वारा आयोजित मेले का शुभारंभ 22 अगस्त को नगर परिषद भवन से निकली ध्वज एव निशान यात्रा के साथ हुआ। इस आयोजन में प्रतिदिन अलग अलग भजन गायको द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई। मेले के समापन पर सुप्रसिद्ध भजन गायक भेरूलाल बारेगामा ने बाबा के भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। भजन सुनने आए श्रद्धालु भक्ति में तल्लीन होकर भजनों पर देर रात तक झूमते नाचते रहे। साथ ही शायरी किंग लक्ष्मण बापू ने अपनी शायरियों से लोगो को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। यह मेला प्रतिवर्ष नगर परिषद द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमे पहले वर्ष एक दिवसीय तो दूसरे वर्ष चार दिवसीय रहा। इस चार दिवसीय मेले में प्रतिदिन मेला प्रेमियों ने, झूले सहित सौंदर्य प्रसाधन चाट पकौड़ी, की बिक्री करने वालों का मन जीत लिया। कारण उम्मीद से कहीं अधिक मेला प्रेमियों की भीड़ जुट गई। मेला प्रेमियों ने खुले मन से खरीदारी करते हुए मेले का भरपूर लुत्फ उठाया। मेले में बच्चों को झूला चकरी मिकीमॉस के अलावा अन्य मनोरंजन के साधन खूब भाए। रिमझिम बारिश पर बाबा रामदेव के भक्तों की आस्था पड़ी भारी, आयोजन के समय बारिश का दौर रुक-रुककर चलता रहा जिसके बीच बारिश की परवाह किए बगैर भक्तों के कदमों को बाबा रामदेव के दिव्य दर्शन करने से रोक नहीं पाई। आयोजन की जानकारी देते हुए नगर परिषद सरवानिया महाराज के अध्यक्ष रूपेंद्र जैन व सीएमओं अब्दुल रऊफ खान ने बताया कि नगर के जावी रोड पर बाबा रामदेव जी का भव्य व आकर्षक मंदिर है। मंदिर का विशेष धार्मिक महत्व है और यही कारण है कि रामदेवरा में सरवानिया से भेजी जाने वाली ध्वजा अर्पित की जाती है। इसी महत्व और जनभावनाओं का ध्यान रखकर भादवी बीज पर चार दिवसीय बाबा रामदेव जी का मेला आयोजित किया गया था। हमारी कोशिश है कि इस चार दिवसीय मेले को अगले वर्ष और अधिक भव्य तरीके से आयोजित किया जाए। मेले के समापन पर नगर परिषद अध्यक्ष व सीएमओ द्वारा सभी दुकानदारो को दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया। इस चार दिवसीय विशाल आयोजन का संचालन लाला अहीर, वीरेंद्र कुमार गुर्जर शिक्षक, पूर्व उपाध्यक्ष घीसालाल मकवाना ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने मोहा मन – इस चार दिवसीय मेले में एक दिन नगर की शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। देश भक्ति गीतों पर नृत्य पेशकर नन्हे बच्चों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रमों में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
इन गायको ने दी भजनों की प्रस्तुति – भीलवाड़ा के लोक नाट्य कलाकार, पूरण गुर्जर भजन गायक भीलवाड़ा, कॉमेडी किंग RJ35 प्रतापगढ़, भजन गायक भेरूलाल बारेगामा कपासन, लक्ष्मण बापू सायरी किंग बड़ी सादड़ी, मेले में यह अतिथि रहे – पूर्व मंत्री व जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू, नगर परिषद डीकेन अध्यक्ष श्रवण पाटीदार, नगर परिषद रतनगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरूमल गुर्जर, नगर परिषद जावद अध्यक्ष सोहन माली, उपाध्यक्ष सूचित सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष हेमन्त पुरोहित, मंडल महामंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, मंडल महामंत्री महेश दास बैरागी, मण्डल उपाध्यक्ष भूपेश देवड़ा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरीश पंवार।
इनके हाथों में था धार्मिक आयोजन का जिम्मा – नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जैन, उपाध्यक्ष रामलाल राठौर, पार्षद जगदीश राठौर, संध्या बाई, संजूबाई, सूरज खटीक, सीमाकुंवर राजपूत, प्रेमलता राठौर, विक्की पाटीदार, गंगाबाई धनगर, पप्पू राठौर, विक्रम धनगर, दीपिका राठौर, संगीता खटीक, आरती पाल, सीएमओ अब्दुल रऊफ खान सहित नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों ने आयोजन का संपूर्ण जिम्मा अपने हाथों में ले रखा था।
इनका किया सम्मान – नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीएमओ व पाषर्दगण द्वारा पुलिस विभाग, पटवारी, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पत्रकारगण, लाइट, साउंड, केमरामेन, वॉटर सप्लायर, हलवाई आदि लोगो का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया।
इस पूरे आयोजन के दौरान नायब तहसीलदार कमलेश डुडवे, चौकी प्रभारी श्याम कुमावत व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस चार दिवसीय विशाल मेले के आयोजन के दौरान नायब तहसीलदार डुडवे ने लगातार मेले का निरीक्षण किया। वही चोकी प्रभारी श्याम कुमावत भी पूरे आयोजन के दौरान अपनी टीम के साथ आयोजन स्थल पर मुस्तैद रहे। जिससे कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई और शांतिपूर्ण मेले का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा