नीमच। जिला मुख्यालय के जीरन हरकियाखाल नीमच रोड़ पर एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें जनहानि होते- होते बच गई।
मिली जानकारी अनुसार घटना सुबह 4:30 बजे करीबन की है, जहाँ एक कन्टेनर RJ 09 GC7152 कोटा फ्रेश कम्पनी का दूध के कैरेट खाली करके वापस जा रहा था, वही जीरन हरकियाखाल नीमच रोड़ पर पेट्रोल पम्प से आगे रोड़ पर नील गाय आने से कंटेंनर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिससे पूरा कंटेंनर बिखर कर चकनाचूर हो गया, उक्त वाहन कमलेश प्रजापत, उम्र 30 वर्ष, निवासी भेसोड़गढ़, जिला चित्तोड़गढ़ चला रहा था। जिसके साथ में उसका सहयोगी प्रेम राज भी बैठा हुआ था। जिसके दोनों के सर में हल्की चोट आई है। वही बड़ी जनहानि होते होते बच गई।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 200 नीमच। जिले के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चैनपुरा स्थित ओसवाल इंड्रस्ट्री फैक्ट्री में एक हृदय विदारक […]