नीमच। फील्ड में लंबे समय से काम कर रहे पत्रकारों को काम के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में जमीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकारों के मान-सम्मान और हितों की रक्षा के लिए एक मजबूत संगठन की जरूरत महसूस हो रही थी। इसी उद्देश्य से मंगलवार 22 जुलाई को जिले के सक्रिय पत्रकारों ने बैठक कर संगठन बनाने का निर्णय लिया।
बैठक में आपसी सहमति से जिला युवा प्रेस क्लब का गठन किया गया। अध्यक्ष पद के लिए तीन नाम सामने आए। चयन के लिए गोटी सिस्टम अपनाया गया। गोटी से राकेश मालवीय का नाम निकला। सभी पत्रकारों ने इस पर सहमति जताई। इस तरह राकेश मालवीय को जिला युवा प्रेस क्लब का पहला जिलाध्यक्ष चुना गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि अन्य पदाधिकारियों और कार्यकारिणी का चयन अगली बैठक में सर्वसम्मति से किया जाएगा। गठन के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हरीश अहीर, विजित राव महाडिक, महेश जैन, मनीष बागड़ी, अब्दुल अली ईरानी, प्रितेश सारड़ा, आकाश श्रीवास्तव, दिपेश जोशी, आनंद अहिरवार, बबलू किलोरिया, प्रथमसिंह डोडिया, शैतानसिंह कच्छावा, रामेश्वर नागदा, पवन शर्मा, महेंद्र उपाध्याय, गोपाल मेहरा, पंकज मेनारिया, मुकेश शर्मा, धीरज नायक, मोईन शेख, अफजल कुरैशी, प्रवीण गोस्वामी, राहुल मेघवाल सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कहा कि युवा पत्रकारों के इस संगठन से पत्रकारिता को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। संगठन के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा। साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बेहतर ढंग से निभाया जा सकेगा।
राकेश मालवीय को अध्यक्ष बनाए जाने पर पत्रकारों में उत्साह का माहौल रहा। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन मजबूती से काम करेगा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 51 नीमच।(पालसोड़ा) भारतीय जनता पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर दास बैरागी (राबड़िया) का कुशा भाऊ ठाकरे मंडल […]