प्राइवेट स्कूल संचालक की दबंगई, किसान के खेत पर जाने वाले एकमात्र रास्ते को लोहे का गेट लगाकर किया बन्द, दर्जनों शिकायत के बाद भी नही हो रही कार्यवाही, जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम फिर लगाई गुहार
नीमच। जिले में जब से जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने अवैध कब्जा, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण व आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की हैं। तब से जिले के किसानों, आमजनों में विश्वास जागा ओर मंगलवार को जनसुनवाई में सैकड़ों आवेदन अवैध कब्जे व रास्ते के विवाद के आने लगे। ऐसा ही एक मामला जिले के ग्राम रेवली देवली का सामने आया हैं जहाँ कलेक्टर की जनसुनवाई में पीड़ित मेहताब पिता फतेहलाल ब्राहम्ण एवं विष्णुप्रसाद पिता कन्हैयालाल नागदा निवासी रेवली देवली ने एक आवेदन देकर बताया कि उनकी कृषि भूमियां ग्राम रेवली देवली के सर्वे नंबर 912/1, 911, 912/2 पर स्थित हैं। जहाँ आने जाने का एक मात्र पुराना, प्राचीन कच्चा रास्ता बना हुआ था। जिसपर महिला सुमन श्रीवास्तव व उसके लड़के हर्ष एवं उत्कृष्ट श्रीवास्तव ने जबरन अवैध कब्जा करते हुए लोहे का गेट लगा दिया। एवं खेत पर जाने वाले एक मात्र रास्ते को बंद कर दिया गया। उक्त रास्ता प्राचीन, रूढिगत, कदीमि होकर बरसो से ग्रामीण उसका उपयोग कर रहे थे। जिसे दबंगई कर स्कूल संचालक द्वारा बन्द कर दिया गया।जिससे हम कृषक फसल बोने से वंचित हो रहे हैं। पीड़ित किसान ने बताया कि उसके द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। दिए गए आवेदन में मांग की गई कि पीड़ित के खेत पर जाने वाले रास्ते को खोला जाए एवं विपक्षियों पर वैधानिक कार्यवाही की जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653