रिपोर्ट-सुनील माली
सरवानिया महाराज। श्रावण माह के चौथे सोमवार को सरवानिया के राजा भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। बाबा महाँकाल की तर्ज पर शाही सवारी की शुरूआत शाम 4 बजे नगर मे स्थित अति प्राचीन शिवमंदिर परिसर में आरती के साथ हुई। शाही सवारी की तैयारियों को लेकर पिछले कई दिनों से श्री काल भैरव मुक्तिधाम समिति तथा समस्त शिव भक्तों द्वारा ज़ोर-शोर से तैयारियाँ की जा रही थी। इस आयोजन के प्रमुख संयोजक श्री काल भैरव मुक्ति धाम सेवा समिति के नेतृत्व में भव्य सवारी के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। सावन माह के शुरूआती दिनों से ही नगर के समस्त महादेव मंदिरों में भक्तों की भीड बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, पूजन, भजन-संध्या और अभिषेक जैसे आयोजनों की श्रृंखला जारी है। सभी मंदिर परिसरों को विद्युत साज-सज्जा से आकर्षक रूप में सजाया गया है। चौथे सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में भगवान भोलेनाथ रथ में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले। इस अवसर पर विभिन्न झांकियाँ श्री गणेश जी द्वारा महादेव का अभिषेक, प्रभु महादेव की अलौकिक दिव्य प्रतिमा और धार्मिक प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहे, शाही सवारी का भक्तों द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया देर शाम बाबा की शाही सवारी काल भैरव मुक्ति धाम परिसर पहुँची जहा बाबा की महा आरती कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653