सरवानिया महाराज। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 3 में बना नाला आये दिन हादसों को न्यौता दें रहा है। खुले नाले में कभी चलता आदमी तो कभी बच्चे गिर जाते हैं, वही आज फिर एक मूक पशु गाय खुले नाले में गिर गई। नाले में एक महीने के अंदर तीन से ज्यादा लोग गिर गए है। वार्ड वासियों द्वारा बताया गया कि राजाराम बंजारा को नाले में गिरने से गंभीर चोट लगी तथा एक बच्ची भी उस नाले में गिर गई थी, घर वालों को पता चला तो उसे तत्काल बाहर निकला, करीब 15 दिन पहले वार्ड क्रमांक 05 के भरत सिंह सोलंकी भी उक्त नाले में गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आने से अहमदाबाद हॉस्पिटल में इलाज जारी है। वार्ड वासी साबु बुआ बंजारा द्वारा बताया गया कि मेरे पुत्र पौत्री उस नाले में गिर गए, मेरे द्वारा ठेकदार ओर वार्ड पार्षद को बताया किंतु उसके द्वारा बोला गया कि नाले को ढकने का कोई प्रावधान नहीं हैं। लेकिन ऐसे में किसी दिन कोई जनहानि घटीत हुई तो इसके लिए कोन जिम्मेदार होगा। वार्ड नंबर 3 की पार्षद संजु बाई सालवी के पति दिनेशचंद्र सालवी ने बताया कि दो दिन पहले ही नगर परिषद अध्यक्ष को वार्ड के इस खुले नाले के बारे में बता दिया था कि लोग व पशु इसमें गिर कर चोटील हो रहे हैं। परन्तु कोई जिम्मेदार ध्यान नही देता।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 1,014 दबंग मालवा नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक […]