नीमच। जिले में एक बार फिर जमीन घोटाले का मामला सामने आया है, जिसमें एक पटवारी को निलंबित करने की कार्यवाही हुई हैं।
जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के आने के बाद क्षेत्र में लगातार कार्यवाही देखने को मिल रही है। लापवाह व भ्रष्टाचारी कर्मचारियों पर गाज गिर रही हैं। एक ऐसा ही मामला जीरन तहसील के हरवार पंचायत अंतर्गत आया है। जहाँ बताया जा रहा है कि वर्तमान में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत जो परिवार जहाँ निवास कर रहा है, उसको वही मकान खसरा बनाकर देना ओर अधिकार देना, जिसमें वर्तमान पटवारी गोविन्द सिंह परिहार द्वारा आबादी क्षेत्र में खाली भूमि पर मकान बताए गए। जिसकी जानकारी तहसीलदार नवीन गर्ग को मिली जिसके बाद जाँच करते हुए पटवारी गोविन्द सिंह को निलंबित किया गया। वही आगे की जाँच जारी है। जीरन तहसीलदार नवीन गर्ग ने बताया कि पटवारी द्वारा आबादी की खाली जमीन पर मकान बने हुए बता दिए थे। जाँच करने तक अभी पटवारी को निलंबित किया गया है, अभी विभागीय जाँच जारी है। सरपंच सचिव के उसमें हस्ताक्षर नहीं है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 129 नीमच। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस […]