नीमच। 7 नवम्बर 2025, भारत में हॉकी की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर खेलों इंडिया स्मॉल सेंटर और फीडर सेंटर के खिलाड़ियों के बीच मैच आयोजित किये, यह आयोजन जिला हॉकी संघ नीमच के समन्वय में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी खिलाड़ियों से परिचय के साथ हुई, जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि जिला हॉकी संघ के सचिव बाबूराम छेत्री, कोषाध्यक्ष इम्तियाज़ खान, धर्मेंद्र गुरुग, फीडर सेंटर कोच परवेज खान खेलों इंडिया स्मॉल सेंटर कोच प्रियंका जौहरी और सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में फीडर सेंटर और बालक वर्ग में खेलों इंडिया सेंटर के टीम के खिलाड़ी विजेता रहे।
कार्यक्रम के अंत में जिला हॉकी संघ के सचिव द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में जिले के छात्र-खिलाड़ी, प्रशिक्षक और खेलप्रेमी भी उपस्थित रहे। यह आयोजन उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653